July 21, 2025

देहरादून के धामावाला स्थित ज्वैलरी शॉप पर खरीदने के बहाने गहने चुराकर फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया  गिरफ्तार

 

देहरादून के धामावाला स्थित ज्वैलरी शॉप पर खरीदने के बहाने गहने चुराकर फरार दो आरोपियों को पुलिस ने   गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों से चोरी के जेवर भी बरामद किए गए। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, दो नवंबर को अनिल कुमार वर्मा ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। कि धामावाला में उनकी अलकनंदा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वारदात के दिन दोपहर करीब दो बजे दो लोग उनके यहां आए। तब दुकान पर कोई ग्राहक नहीं था। दोनों को सोने के गहने पसंद नहीं आए तो वे चांदी के जेवर देखने लगे। उसी समय दुकान पर तीन-चार और ग्राहक आ गए। दुकान संचालक उनको भी गहने दिखाने लगा। आरोप है कि इस दौरान पहले आए दो युवक सोने की दो चेन और दो जोड़ी पाजेब उठाकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए रेलवे स्टेशन तेल डिपो के पास से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इनकी पहचान असलम खान और जिशान हैदर के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूर्व में मोदीनगर में भी एक ज्वैलरी शॉप में इसी तरह चोरी की थी। उसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!