देहरादून के इन स्कूलों में पाई गई खामियां, शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपलों को थमाया कारण बताओ नोटिस



उत्तराखंड सरकार प्रदेश के स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन और अनुशासन के भले ही लाख दावे करे लेकिन स्कूलों की हकीकत कुछ और ही बयां करती है। देहरादून के स्कूलों में इन दिनों जब शिक्षा विभाग के अधिकारी औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं तो खामियों की भरमार मिल रही हैं। स्कूलों में ना तो ऑनलाइन की व्यवस्था है , और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा। इतना ही नहीं किसी स्कूल में छात्रों की संख्या व टीचरों की उपस्थिति को लेकर तो कहीं शासन के निर्देशों की अवमानना हो रही है।

दरअसल मामला सहसपुर और सेलाकुई के स्कूलों का है। जहां मुख्य शिक्षा अधिकारी को औचक निरीक्षण के दौरान इन स्कूलों में कई खामियां मिली है। जिसको लेकर 3 सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। और प्रिंसिपलों से 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। वहीं देहरादून के एक ग्रेस एकेडमी द्वारा स्टूडेंट को ऑनलाइन क्लास से हटाने पर स्कूल के प्रिंसिपल को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जहां एक हफ्ते में शिक्षा विभाग को लिखित में जवाब देना होगा।

