July 20, 2025

विजयनगर तैला मोटरमार्ग एक सप्ताह से अधिक समय से छतिग्रस्त, लोक निमार्ण विभाग बेखबर।

 

रूद्रप्रयाग जनपद के विकासखंण्ड जखोली ब्लाक में विजय नगर तैला मोटर मार्ग के किलोमीटर एक में विगत 14 अगस्त भूस्खलन के कारण यह मोटरमार्ग बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। जिससे 80 गाँव  का सर्म्पक मुख्य सड़क से कट गया है। इस सड़क मार्ग के छतिगस्त होने से 80 गांवों की 21 हजार आबादी प्रभावित हो चुकी है। पट्टी बड़मा विकास संर्धष समिति के अध्यक्ष कालीचरण सिंह रावत ने आरोप लगाया है कि इस मोटर मार्ग की सुध न तो लोक निमार्ण विभाग रूद्रप्रयाग ले रहा है और न ही क्षेत्र के जनप्रति निधि इस मार्ग के पुनः निमार्ण के लिए कोई आवाज उठा रहे है। ऐसे में क्षेत्रीय जनता अपने आवश्यक कायों के लिए मुख्य बाजार तक कैसे जाये यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।
गौरतलब है कि विजयनगर तौला मोटरमार्ग विगत एक तरफ से यातायात के लिए पूर्ण रूप से ठप्प पड़ा हुआ है। 2013-14 की आपदा में यह मोटर मार्ग छतिग्रस्त हो हो गया था। ग्रामीणों को आरोप है कि लोक निमार्ण विभाग रूद्रप्रयागइस मोटर मार्ग का निमार्ण संवेदनसील होकर करती तो आजतक ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर सफर नहीं करना पड़ता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!