वासनाओं से मुक्त होना ही कृष्ण अवतारः आचार्य डॉ.राजदीप डिमरी



























देहरादूनः लाडपूर कैलाश विहार में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के चतुर्थ दिन कथा व्यास आचार्य डॉ. राजदीप डिमरी ने गंगाअवतरण,रामकथा व भगवान श्री कृष्ण की कथाओं का सुन्दर वाचन किया। इस दौरान उन्होंने अपने प्रवचनों में कहा कि गंगा व भगवान राम का धरती पर अवतरण मनुष्य को मर्यादा में रहने की सीख देने के हुआ था। श्रीकृष्ण हमारे जीवन की वासनाओ से हमें मुक्ति देते है। इसलिए श्रीमद्भागवत महापूरण का श्रवण अतियंत आवश्यक है।
कथा के चतुर्थ दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बालकृष्ण की सुन्दर झॉकी प्रस्तुत की गई। इस दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भक्तों ने जमकर खुशी मनाई।कार्यक्रम के दौरान पंण्डित,रामेश्वर उनियाल,हिमांशु,रोहणी,कामनी,आरव,ईसान,आभा,बैभव,आर्यन,बेद प्रकाश डिमरी समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति व सैकड़ों कृष्ण भक्त मौजूद रहे।



