February 10, 2025

संदर्शिका मातृ भाषा के संरक्षण के साथ ही संस्कृति सवर्धन मे महत्वपूर्ण भूमिकाः पुष्कर सिंह राणा

   

 

-मातृ भाषा (मारच्छा एवं तोलच्छा) संदर्शिका निर्माण कार्यशाला-
चमोली/गौचर -समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली मे रोंग्पा (मारच्छा एवं तोलच्छा) भाषा संदर्शिका निर्माण हेतु पांच दिवसीय कार्यशाला के तृतीय दिवस पर संदर्शिका के लिए विषय वस्तु निर्धारण एवं प्रारूप पर विस्तृत चर्चा के उपरांत समूहवार विषय वस्तु तथा प्रारूप पर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतिकरण के साथ ही संदर्शिका के वाह्य आवरण के अंतर्गत मुख्य पृष्ठ एवं अंतिम पृष्ठ पर भी कार्यशाला मे उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा अंतिम सत्र मे सार्थक चर्चा की गई। यह कार्यशाला आगामी 29 अगस्त तक एनईपी 2020 के आलोक में एनसीएफ एवं एससीअफ के आलोक में जनपद चमोली के जनजाति मातृ भाषा मारच्छा एवं तोलच्छा की संदर्शिका का निर्माण किया जा रहा है। तृतीय दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ चमोली के असिस्टेंट प्रोफेसर नंदन सिंह रावत द्वारा मातृभाषा संदर्शिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि जहां संदर्शिका आंगनवाड़ी एवं प्री-प्राइमरी के जनजाति समुदाय के बच्चों के साथ अध्यापकों अधिकारियों एवं अन्य के संवाद करने के लिए सहायक सिद्ध होगी ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए मातृ भाषा मे शिक्षण किया जाना है इसके लिए संदर्शिका की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की इस अद्वितीय पहल की सराहना करते हुए प्राचार्य का धन्यवाद किया और कहा कि यह एक उपयोगी मार्गदर्शिका का काम करेगी।
कार्यशाला मे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पुष्कर सिंह राणा प्रधान कागा गरपक, जिला महामंत्री प्रधान संघ चमोली ने भी संदर्शिका के संदर्भ मे अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह संदर्शिका मातृ भाषा के संरक्षण के साथ ही संस्कृति सवर्धन मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनजाति समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य किया गया है इनके लिए पूरे समुदाय की और से संस्थान का धन्यवाद किया।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री एल एस बर्तवाल ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर एन एस रावत जी एवम रोंगपा जनजाति संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्कर राणा का कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।।कार्यक्रम का संचालन संदर्शिका निर्माण के संयोजक/समन्वयक भगत सिंह कंडवाल जी द्वारा किया गया।कार्यशाला में वाई एस बर्तवाल ,श्री बी एस कठैत ,डॉ जी आर राज, धन सिंह घरिया,बैशाख सिंह रावत, माहेश्वरी डांगला,सुरेंद्र सिंह राणा,बचन डुंगरियाल,पुरन सिंह, संतोष पंखोली,आरती खाती, हेमलता बड़वाल,पुष्पा रावत,हेमवंती परमार, मंगली मोल्फा,शेर सिंह परमार ,भूपेंद्र डुंगरियाल,रोशन सिंह,दमयंती बड़वाल ,मनोज राणा,केदार सिंह पंखोली,प्रमिला बिष्ट,आदि उपस्थित रहे।

पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज
जोशीमठ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!