भारी वर्षा से बिरही बीर गंगा ने मचाई तबाही
चमोली-बीते दिन से लगातार वारिश ने चमोली जनपद में कई क्षेत्रों में भूस्खलन व नदियों के उफान की खबर आई है। वहीे बिरही गॉव मे बीर गंगा जो पाणा/ईरानी निजमुला से निकल कर आती है ने मचाई । रात भर तबाही से ग्रामीण सो नहीं पाये। सभी ग्रामीण अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर एक जगह पर इकठ्ठा हो कर सारी रात जागते रहे। अभी भी यहां लगातार बारिश हो रही है। जिससे ग्रामीण दहसत मे जीने को मजबूर हो रखे हैं।
गौरतलब है कि कल रात ठीक ग्यारह बजे के आसपास बीर गंगा ने अपना रौद्र रूप धारण किया और बिरही हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट द्वारा बनाये गए दो पुलिया बह गए तथा कम्पनी के स्विच यार्ड मे कम्पनी के ऊपर बादल फटने से आई भारी मलवा से स्विच यार्ड डूब गया। यदि इसी तरह वारिश होती रहेगी तो बिचला बिरही नदी के चपेट मे आने से बच नही सकता है।सभी ग्रामीण अभी भी दहशत के माहौल में जी रहे हैं। फिलहाल जानमाल का काई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने शासन प्रसाशन से मदद की गुहार लगाई है।
पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज विरही,चमोली
