हरेला महोत्सव पर नागनाथ रेंज ने उडामाण्डा में 400से अधिक पौध किए रोपण।




हरेला महोत्सव पर नागनाथ रेंज ने उडामाण्डा में 400से अधिक पौध रोपण किए ।चमोली जिले के नागनाथ रेंज में रविवार नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने उडामाण्डा में हरेला महोत्सव का उद्घाटन किया जिसमें 400से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौध रोपण किए गए

नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा हरेला महोत्सव पर अधिक से अधिक पौध रोपण करें पर्यावरण का स्वच्छ और हरा भरा बनाने में सहयोग करें उन्होंने कहा पर्यावरण का स्वस्थ और सुरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण करना जरूरी है।
वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी नवल किशोर नेगी ने कहा नागनाथ रेंज ने हरेला महोत्सव पर उडामाण्डा के समीप 400से अधिक पौध रोपण किए गए हरेला प्रकृति के संरक्षण एवं जल संवर्द्धन का पर्व है। हरेला महोत्सव पर उन्होंने सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों से अधिक से वृक्षारोपण करने की अपील की,
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, सभासद समुद्रा देवी, एडवोकेट श्ररण सती, अनुभाग अधिकारी आनंद सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष रावत, सरपंच निर्मला रावत, मदन सेमवाल,अमित मैठाणी,सचिन सिलोडी, संदीप कण्डारी,पूजा रावत,दीपा चौहान, मोहनसिंह बर्त्वाल, नरेंद्र रावत, सुरेन्द्र सिंह,उमेद सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

