नगर पंचायत पोखरी ने दी हाईस्कूल आर्दश विद्यामंदिर गुनियाल को वार्षिकोत्सव पर 3 टायलेट व कूडेदान की सौगात
हाईस्कूल आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला वार्षिक उत्सव में नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्कूल में स्वच्छ बनाने के लिए 3 टॉयलेट और दिए कूड़ादान
हाईस्कूल आदर्श विद्या मंदिर गुनियाला पोखरी के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि सहित अभिभावकों का मन मोह लिया द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा की इस प्रकार के आयोजनों से छात्र छात्राओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मंच मिलता है । छात्र छात्राओं को अनुशासित होकर पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए उन्होंने हाईस्कूल स्कूल आदर्श विद्या मंदिर में साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 हाईजैक टॉयलेट और एक कूडादान देने की घोषणा की है।
इस अवसर पर इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुन्दन सिंह नेगी ,सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट श्रवन सती , अभिभावक संघ की अध्यक्षा पुष्पा देवी ,प्रीती असवाल ,हीरा सिंह विष्ट ,विजया देवी ,पूजा नेगी ,केदार सिंह नेगी ,कुंवर सिंह नेगी ,नीरज कण्डारी ,भगत पंवार , कल्पेश्वरी देवी ,गीता नेगी ,सरिता देवी ,देव सिंह ,अनिता देवी , अमित ,अमीता देवी , रामकृष्ण , राकेश सती सहित तमाम अध्यापक , अभिभावक और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
