नहीं मिले सांसद हरिद्वार, मायूस हुऐ पूर्व सैनिक संगठन,ओआरओपी 2 विसंगतियो का है मामला




देश भर में पूर्व सैनिक अपने सांसदों को इस ओ आर ओ पी 2 की विसंगतियो के विरोध में 30 अप्रैल 2023 को ज्ञापन सौंपने बाबत विशाल रैली का आयोजन किया।
इसी परिप्रेक्ष्य में गौरव सैनानी संघर्ष समिति देहरादून उत्तराखंड के वैनर तले स्थान वैल मेड अस्पताल, टर्नर रोड़ क्लेमेनटाउन देहरादून उत्तराखंड से पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, आश्रितों और युद्ध जख्मियों की विशाल रैली प्रारम्भ हुई जो झील के पास महावीर चक्र विजेता राइफल मेन जसवंत सिंह रावत के मेमोरियल के पास एकत्रित हुई। काफी प्रतिक्षा के बाबजूद भी लोक सभा क्षेत्र के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व उनके प्रति निधि के लिए नहीं आये जिससे इस रैली को मायूस होकर वापिस आना पड़ा। रैली को काफी निराशा हुई कि यदि उनके सांसद उनके समस्याओं को लेकर इस प्रकार का उदासीनता अपनाएंगे तो हमारी उपरोक्त्त समस्याओं की चर्चा कैसे सरकार में होगी साथ ही सरकारों तक हमारी आवाज कैसे पहुंचेगी।

