देवस्थान वार्ड में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन




चमोली जिले के नगर पंचायत पोखरी देवस्थान वार्ड में

प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग इंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें ग्रामीणों ने विद्युत ,लोक निर्माण विभाग पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग संबंधी समस्याएं प्रमुखता से उठाई गई
प्रभागीय वन अधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने कहा ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग लोक निर्माण विभाग पशुपालन और स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें की गई है जिसमें कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया और जिन शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया है
इस अवसर पर नागनाथ रेंज की वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, सभासद रीना सती, एडवोकेट सरस्वती अवर अभियंता धीरेंद्र भंडारी, आनंद सिंह रावत, राकेश सती आशीष कुमार ,आशुतोष सहित तमाम अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

