October 23, 2025

टैगोर चिर्ल्डन एकेडमी विनायकधार पोखरी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए छात्र छात्राये व टीर्चस सम्मानित

टैगौर चिल्डन एकेडमी हाईस्कूल विनायकधार पोखरी ने बीते शिक्षा सत्र में विभिन्नि प्रतियोगात्मक क्रिया कलापों व शैक्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने वाले छात्र छात्राओं को एक समारोह के दौरान पुरस्कृत किया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे नगर पंचायत पोखरी के अध्यक्ष व भाजपा जिला कार्यकारणी के सदस्य आनन्द सिंह राणा ने विद्यालय के तीन अध्यापक अध्यापिकाओं को उत्कृठ शिक्षा के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथियों व स्कूल प्रबंधन की इस पहल के लिए बधाई व शुभकामनाये दी वही स्कूल प्रवंधन ने इस कार्यक्रम को स्कूली बच्चों के प्रबंधन के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के प्रोत्सहन कि लिए अभिभावक गण,अभिभावक संध के अध्यक्ष,नगर पंचायत पोखरी के पार्षद स्कूल प्र्रबधन,अध्यापक अध्यापिकाये व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!