नैनीसैंण पशु चिकित्सालय भवन में गिरा पेड़ ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान:देखे विडियो




जनपद चमोली के कर्णप्रयाग व्लाक कपरी पट्टी नैनीसैण में एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा। जब ग्राम पंचायत कंडारा के अर्न्तगत राजकीय पशु चिकित्सालय के सामने दो विशाल वृक्षों में से एक वृक्ष का आधा भाग टूटकर पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों के लिए निर्मित भवन के उपर गिर गया।पेड़ के आधे हिस्से का अचानक टूट कर गिरने से गांव मंे अफरा तफरी का माहौल बन गया। गनीमत यह रही की उस वक्त इस स्थान पर कोई व्यक्ति नहीं था।
गौरतलब है कि राजकीय पशु चिकित्सालय नैनीसैण के भवन के आगे दो विसाल वृक्ष कंडारा गांव के ग्रामीणों के खतरा बने हुऐ है। वन विभाग की अनुमति व जिला प्रसाशन की अनुमति के बाद भी इन दोनों पेडों को ठेकेदार के द्वारा नहीं काटा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार कहने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा यह वृक्ष नहीं काटे गये है। जिससे आस पास के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
हिमवंत प्रदेश न्यूज डीजीटल टीवी के द्वारा इस खबर बीते 28 मार्च को लाइब दिखाया गया था। जिसमें पशुचिकित्सालय नैनीसैण भवन की जर्जर हालत व यहां स्थित दो विशाल वृक्षों से भविष्य में हाने वाले खतरे के लिए आगाह किया गया था।