प्राथमिक विद्यालय विनगढ की प्रधानाध्यापिका और उच्च माध्यमिक विद्यालय वीणा के प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त पर कर्मचारियों और ग्रामीणों दी विदाई




चमोली जनपद के विकासखंड पोखरी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय विनगढ की प्रधानाध्यापिका उर्मिला रावत और उच्च माध्यमिक विद्यालय वीणा प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र चंद्र मीणा के सेवानिवृत्त पर शुक्रवार को ग्रामीणों और कर्मचारियों के द्वारा विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से विदाई दी।
प्रधानाध्यापिका उर्मिला रावत ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय विनगढ में उन्होंने 22 की सेवा देकर शैक्षणिक कार्य किया है ,जिसमें विनगढ के ग्रामीणों ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया गया है उनके इस सहयोण और प्यार को वह कभी भुला नहीं सकती है
उच्च माध्यमिक विद्यालय वीणा प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र चन्द्र वीणा ने कहा दो सालों में विद्यालय के कर्मचारियों और ग्रामीणों एवं इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जो स्नेह दिया उस आजीवन याद रखेंगे
ग्रामीणों ने कहा प्रधानाध्यापिका उर्मिला रावत और प्रधानाध्याप बृजेन्द्र चन्द्र मीणा ने जो कर्तव्य निष्ठा और अनुशासन से विद्यालय को चलाया है। उसे हमेशा याद रखेंगे।
इस अवसर पर दिगम्बर सिंह बर्त्वाल, कुशुम गडिया, रघुनाथ राणा ,संजय राणा , सुरेन्द्र सिंह नेगी , गिरीश चन्द्र सती विनगढ की प्रधान लक्ष्मी देवी ,हर्षवर्धन चौहान ,सुदर्शन राणा ,मदन सिंह नेगी ,भुपेंद्र नेगी ,लक्ष्मी देवी ,दीपा देवी विमला देवी , सहित तमाम अध्यापक और ग्रामीण मौजूद थे