देवर में सेवा इंटरनेशनल ने किसानों की आजीविका संवर्धन के लिए गो पालन किया शुरू खंड विकास अधिकारी ने किया शुभारंभ




जनपद चमोली के नगर पंचायत पोखरी देवर में सेवा इंटरनेशनल ने समूहों के माध्यम से गो पालन और डेयरी शुरू कर दी है जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट के द्वारा फीता काटकर किया गया

इस दौरान प्रयोजन प्रभारी मनबर सिंह रावत के द्वारा सेवा इंटरनेशनल के द्वारा किए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा सेवा इंटरनेशनल का उद्देश्य है गांवों से पलायन रोकना है हमारे द्वारा दो गांवों देवर,वल्ली, में गो पालन और डेयरी शुरू की गई। जिससे गांव में महिलाओं की आजीविका बढ़े।
वही मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा सेवा इंटरनेशनल के द्वारा जो गो पालन और डेयरी शुरू की है पलायन तो रोकने में सहायक है इससे महिलाओं की आजीविका बढ़ेगी हम सभी को आर्थिक रूप से इस प्रकार के और कार्यों को आगे बढ़ाना है
इस अवसर पर प्रयोजन प्रभारी मनबर रावत, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, ग्राम विकास अधिकारी महावीर बैनोला, लता बर्त्वाल, शिक्षक नरेंद्र सिंह नेगी, शशि नेगी, तरूण बिष्ट ,विनोदनी देवी, राजेश्वरी देवी, गुड्डी देवी, सहित तमाम समूह की महिलाएं मौजूद थीं।

