March 14, 2025

सीमा जागरण मंच उत्तराखंड प्रांत की बैठक पिथौरागढ में सीमा संवाद कार्यक्रम के तहत संपन्न।

सीमा जागरण मंच उत्तराखंड प्रांत की बैठक पिथौरागढ़ में सीमा संवाद कार्यक्रम के तहत संपन्न हुई । सीमा से संभावित विभिन्न विषयों पर वार्ता के क्रम में रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति की समीक्षा हुई. राष्ट्र की समृद्धि और ख़ुशहाली के लिए सुरक्षित सीमा नितांत आवश्यक है।

 

जागृत समाज अपनी मुख्य भूमिका निभा सकता है स्वरोजगार को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के रूप में लिया गया. सीमा दर्शन के लिए सर्व सममती से आदि कैलाश यात्रा का संकल्प लिया गया, ये यात्रा का समय अप्रैल महीने को उपयुक्त माना गया, बैठक में  मुरलीधर जी अखिल भारतीय सह संयोजक,  हेम पांडे जी, जिला कार्यवाह पिथौरागढ़  रमेश जोशी संयोजक,  अरविन्द जी संगठन मंत्री ब्रज, उत्तराखंड , नितीश जी जिला प्रचारक पिथौरागढ़, नगर संचालक पिथौरागढ़ वरिष्ठ विधायक  बिशन सिंह चुफाल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!