भ्रष्टाचार पर नेगी दा का ‘लोकतंत्र मां’ (जनगीत) रिलीज, सोशल मीडिया पर गीत वायरल
भानु प्रकाश नेगी,देहरादून
प्रदेश में भर्ती घोटला के साथ साथ युकेएसएसएससी पेपर लीक और भ्रष्टाचार की खबरांे के बीच गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी का एक और जनगीत गीत लोकतंत्र मा रिलीज हो गया है। इस जनगीत गीत के माध्यम से नेगी दा ने एक बार शासन और प्रसाशन पर सीधा प्रहार किया है। उन्होंने गीत में कहा है कि हम प्रजा के प्रजा ही रह गये और तुम जनसेवक से राजा हो गये है लोकतंत्र में? उन्होने अपने गीत के माध्यम से वर्तमान भर्ती घोटाले पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया है।गीत के बोल में कहा गया है कि तुमारे यानी की नेताओं के रिस्ते नातेदार ही यहां नौकरी के काबिल है बाकी हम सब बिना काम काज के है,नाकाबिल है इस लोकतंत्र में?
