ककोडाखाल दशज्यूला मोटर मार्ग की बदहाली पर लोक निर्माण विभाग मौन, आम जनता परेसान




गौचर पट्टी से दशजयूला पट्टी को जोडने वाला ककोड़ा खाल मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर क्षेत्रीय जनता परेसान है। लेकिन पीडब्लूडी विभाग को इस परेसानी से कोई लेना देना नहीं है। 40 से 45 गांवों को जोड़ने वाला यह मार्ग गलत एलाईमेंट के कारण वाहनों के चलने लायक नहीं है। इस मोटर मार्ग पर कभी भी बड़ी दुर्धटना हो सकती है लेकिन शासन और प्रसाशन ऑखें मूदें बैठा है। स्थानीय लोगांे की माने तो इस मोटर मार्ग को गलत स्थान पर कटिंग कराने के लिए ठेकदार सहित लोक निर्माण विभाग के तमाम अधिकारी मिले हऐ है।सारीगांव के उपर से ककोडाखाल होते हुऐ यह मोटर मार्ग दशज्यूला पट्टी विजराकोट सहित दर्जनों गॉवों का मुख्य मार्ग है लेकिन लोक निर्माण विभाग ऑखे मूंदे बैठा है।

