गर्भवती महिलाएं कोरोना से कैसे बचें, जानें



दून मेडिकल कॉलेज के गायनी डिपार्टमेंट की ओर से गर्भवती महिलाओं को कोरोना से बचने की सलाह दी गई है। एचओडी डा. चित्रा जोशी, डा. रीना पाल, डा. स्तुति त्यागी ने उनको अपील जारी की है। कहा कि कोरोना के दौरान गर्भवती महिलाओं को ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है। वह अच्छा भोजन करें और नींद पूरी लें। बाहर के जंक फूड, ज्यादा तेल मसाला, तेल वाला खाना, पैकेट बंद खाना और प्रोसेस्ड खाना ना खाएं। एक्टिव रहें और सांस से संबंधित व्यायाम करें। तनाव और एंजाइटी से बचे रहें। बाहर जाने से बचें और बीमार लोगों से दूर रहें। मास्क पहनें और दूरी बनाएं। डाक्टर से भी ऑनलाइन परामर्श की कोशिश करें। वहीं सभी टीके लगाएं और ध्यान रखें कि अपने पास सफाई रखें। नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में इस वक्त 36 मरीज भर्ती है। जिनमें पांच नए दाखिले हैं और आठ डिस्चार्ज किए गए हैं। उधर, एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। वहीं आईसीयू में 15 मरीज भर्ती है। ओपीडी में 650 मरीजों को देखा गया, 300 लोगों को कोरोना टीके लगे एवं 400 के करीब जांच की गई।