Video: चलती मालगाड़ी का जॉइंट टूटने से पीछे छूटे 4 वैगन लोड कोच, टला बड़ा हादसा


























रुड़की। मुरादाबाद-सहारनपुर रेलमार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल रुड़की रेलवे स्टेशन के नजदीक सहारनपुर रेलखंड की और जा रही मालगाड़ी के बीच से वैगन कोच का जॉइंट टूट गया। और 4 वैगन लोड कोच जॉइंट तोड़कर पीछे छूट गए। जिसमें लोडिंग वैगन कोच के साथ गार्ड रूम कोच भी शामिल था।



जिस कारण तकरीबन आधा घंटा तक रेलमार्ग समेत रेलवे फाटक से जुड़ा सड़क यातायात भी बाधित रहा। हालांकि जानकारी के अनुसार गार्ड और फाटक पर तैनात गेटमैन की सूझबूझ और समझदारी के चलते इस पर त्वरित तकनीकी और सुरक्षा की दृष्टि से नियंत्रण पा लिया गया है।
