गुलदार की खाल के साथ 2 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार



पिथौरागढ में वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एसओजी और कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरामशीन रोड डाट पुलिया के पास से दो तस्करों को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया। तास्करों के खिलाफ पुलिस ने वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

