बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य चढ़े STF के हत्थे



उत्तराखंड एसटीएफ पुलिस ने बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, दो आधार कार्ड, 3 एटीएम कार्ड और एटीएम कार्ड स्वैप (पी ओ सी) मशीन बरामद भी की गई।

आपको बता दें कि देहरादून के हरि सिंह रावत के साथ बीमा पॉलिसी के नाम पर 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली एनसीआर से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी अपने आपको बीमा कंपनी का प्रतिनिधि बताकर आम जनता को फोन कर बीमा पॉलिसी नवीनीकरण, बीमा पॉलिसी में बोनस के नाम पर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर आम लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर कई खातों में पैसा जमा करा कर धोखाधड़ी करते थे। जिसके बाद एसटीएफ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जहां पुलिस अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

