महड़ गांव में आयोजित हंस फाउंडेशन के निःशुल्क नेत्र शिविर का 130 लोगों को मिला लाभ


समाजसेवा के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हंस फाउंडेशन द्वारा रूद्रप्रयाग जनपद के दूरस्त गांव महड़ गांव में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
निःशुल्क नेत्र शिविर में तीसजूला क्षेत्र के महड़ मल्ला, तल्ला,जरम्वाड,जग्गी काण्डई,बैंजी काण्डई,ईसाला,वनथापला,थपलगांव,बौंरा,ढूंग,आगर,कुखण्डी आदि गांवों के 130 से अधिक मरीजों की ऑखों की निःशुल्क जांच के साथ-साथ दवायें,नजर के चश्में वितरित किये गये। नेत्र शिविर में 13 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये चुना गया।


द हंस जनरल अस्पताल सतपुली के शिविर काॅडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि, महड़ गांव में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में चिन्हित मोतियाबिन्द के मरीजों के लिए 7 जून को गाड़ी महड़ गांव में आयेगी।
नि:शुल्क शिविर में ग्राम प्रधान महड़ कांति देवी व समाजिक कार्यकर्ता चन्द्रवीर नेगी, समाजसेवी प्रेम सिंह बिष्ट व दिवारा यात्रा समिति महड़ दशज्यूला के सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा ।
नेत्र शिविर के आयोजन के लिए हिमवंत प्रदेश न्यूज के प्रधान संपादक भानु प्रकाश नेगी द्वारा विशेष प्रयास किये जाने पर क्षेत्र के लोगों ने धन्यवाद दिया और
हंस फाउंडेशन के संस्थापक संत भोले जी महाराज व माता श्री मंगला जी का आभार ब्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई जन प्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।