पोखरी: 14 सितंबर से 7 दिवसीय हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग का होगा शुभारंभ

14सितंबर 2022से प्रारंभ होने वाले 7 दिवसीय हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग पर्यटन शरदोत्सव मेले के प्रथम दिवस पर महान कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।जिसमें कि बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय जी बतैर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे ।


।साथ ही दिनांक 15सितंबर को शरदोत्सव मेले का विधिवत शुभारम्भ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी व पूर्व विधायक बद्रीनाथ व वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सिंह भट्ट जी के कर कमलों से किया जाएगा ।