आपकी पालिका आपके द्वारा के। तहत ईडाबधाणी में आयोजित किया गया कार्यक्रम
कर्णप्रयाग: वार्ड संख्या-2 ईडा-बधानी में “आपकी पालिका आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत खुली चौपाल आयोजित
नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग के वार्ड संख्या-2 ईडा-बधानी में “आपकी पालिका आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत बनाड़ी में खुली चौपाल/खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से आठ विकास योजनाओं के प्रस्ताव पारित किए गए। प्रस्तावों में गांव के संपर्क मार्गों के निर्माण एवं सुधार, गांव में प्रकाश पथ की सुदृढ़ व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक विकास कार्य प्रमुख रूप से शामिल रहे।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को आगामी छह माह के भीतर पूर्ण करने का प्रयास किए जाने की बात कही गई।
इस अवसर पर तहसील वार्ड सभासद संपूर्णानंद डिमरी, अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता हरीश मैठाणी, कर निरीक्षक विनोद बरमोला उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा नेता हरीश सती, महिला मंगल दल की अध्यक्ष प्रीति गुसाईं, वरिष्ठ भाजपा नेता जयकृत सिंह गुसाईं, नगर मंडल महामंत्री चेतन मनोडी, पूर्व सभासद पुष्पा देवी एवं श्रीमती शशि देवी, भाजपा नेता उमेद गुसाईं, ईडा-बधानी राजजात समिति के सचिव ललित पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्कर सिंह राणा, डाटा एंट्री ऑपरेटर पंकज सती, लेखा लिपिक सुरेंद्र सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में गांव के नवयुवक, मातृशक्ति एवं बुजुर्गजन मौजूद रहे।
