2017 किडनी कांड का वांटेड आरोपी असम से गिरफ्तार



देहरादून। दून पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लालतप्पड़ में हुए किडनी कांड के वांटेड आरोपी अक्षय राउत को असम से गिरफ्तार किया है।बता दें कि 2017 में सेंचुरी गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में लोगों को पैसों का लालच देकर किडनी निकालने का गोरखधंधा चल रहा था। आरोपी विदेशों से पीड़ितों को भारत लाते थे और गरीब बेसहारा लोगों को मामूली लालच देकर उनकी किडनी निकालकर बेचते थे।

दून पुलिस ने डोईवाला में 2017 में मुकदमा दर्ज कर किडनी कांड में शामिल मुख़्य आरोपी अमित राउत सहित 17 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें मुख़्य आरोपी का बेटा अक्षय राउत फ़रार था। अक्षय राउत पर 20 हज़ार का इनाम था और लंबे वक्त से असम में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था।
वहीं डीआईजी जन्मेजय प्रभाकर खण्डूरी ने बताया कि जिन जिन अस्पतालों में आरोपी ने बीते 4 सालों में प्रैक्टिस की है वहां भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल इस संगीन वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपी अभी जेल में है।

