केदारनाथ उप चुनाव के लिए मतदान की तैयारिया पूर्ण,सुरक्षा बलों ने कसी कमर
Voting preparations for Kedarnath by-election complete, security forces gear up
रूद्रप्रयागःकेदारनाथ उप चुनाव शांति एवं सौहार्द पूर्ण से सपन्न हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद की गई हैं। चुनाव को प्रभावित करने के लिए किसी भी तरह से शराब, कैश एवं अन्य सामग्री न पहुंचे इसके लिए केदारनाथ विधानसभा के बार्डर मार्ग पर कडे सुरक्षा के ना सिर्फ इंतजार हैं बल्कि प्रत्येक वाहन की चेकिंग भी बड़ी बारिकी से की जा रही हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलवाड़ा में पहला बैरियर पड़ता है जहाँ से केदार घाटी, मध्य महेश्वर घाटी, तुंगनाथ घाटी के साथ तल्ला नागपुर को जोडता है ऐसे में यहाँ पुलिस पीएससी एवं अर्दसैनिक बल तैनात किये किये गये हैं। ताकि यहा से चुनाव को प्रभावित करने वाली कोई भी वस्तु विधानसभा क्षेत्र में ना पहुंचे।