December 4, 2024

राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को होगी वोटिंग

Voting for Rajya Sabha seats will take place on February 27.

-राज्यसभा में उत्तराखंड समेत 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना आठ फरवरी को जारी होगी। नामांकन पत्र 15 फरवरी से भरे जा सकते हैं।
आपको बता दे की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अनिल बलूनी सहित 56 निवर्तमान सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है। इनमें से 50 सदस्य दो अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे, जबकि छह सदस्य तीन अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे। चुनाव आयोग ने इन सीटों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अनुसार आठ फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 15 फरवरी तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। 27 फरवरी को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना के बाद नतीजा भी घोषित कर दिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!