दशज्यूला क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को दिया संदेश

रूद्रप्रयागःदशज्यूला पट्टी के ग्रामीणों ने डीएम रूद्रप्रयाग को वाट्एप के माध्यम से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है। समाजसेवी सुदर्शन सिंह नेगी ने बताया कि दशज्यूला क्षेत्र में सड़क मार्ग चोपडा उडामाण्डा मोटरमार्ग व ककोड़ाखाल से बिजराकोट मार्ग अतियंत दयनीय स्थति में होने के बावजूद भी इसके सुधारीकरण के लिए कोई भी प्रयास शासन व प्रशासन के द्वारा नहीं किया जा रहा है। वही राजकीय चिकित्सालय काण्डई का भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने के बावजूद इसके लिए संबधित विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही नहीं हो पा रही है। और पटवारी चौकी जग्गीकांडाई जो कि विगत कई सालों से पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुका है परंतु इस पर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
आपको बता दें कि दशज्यूला क्षेत्र के सड़क मार्गो की हालत बहुत दयनीय स्थिति में है। कई बार इस मार्ग पर वाहन दुर्धनाग्रस्त भी हो चुके है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार विभाग व जनप्रतिनिधि इसका संज्ञान नहीं ले रहे है। वही दशज्यूला क्षेत्र में सड़क मार्ग न तो उड़ामाण्डा रौता मार्ग से जुड़ पाया है और न ही जगतोली आगर वाले मार्ग से। इस सर्म्पक मार्ग के न जुडने से क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सेरामालकोटी समेत द्युका के ग्रामीणों को आज भी 5 किलोमीटर पैदल जंगल के दुर्गम स्थान गांव से आना जाना पड़ रहा है।जिसके कारण ग्रामीण मूल भूत सुविधाओं के लिए भारी परेसानियां क्षेल रहे है।