December 27, 2024

तोली गैलूंग से विरसण सेरा सड़क निमार्ण के संबध में ग्रामीणों ने विधायक बद्रीनाथ को दिया ज्ञापन

 

पोखरीःभले ही देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हो और देशभर में विकास के बडे़ -बडे दावे किये जा रहे हो लेकिन ग्रामीण भारत में अभी भी ऐसे हजारों ग्राम पंचायतें है जिन्हें मूल भूत सुविधाओं सड़क बिजली पानी आदि के लिए भी दर दर भटकना पड़ रहा है। इन्हीं ग्राम पंचायतों में एक चमोली जनपद के पोखरी व्लाक का विरसणसेरा है। जहां के ग्रामीणों को आज भी सड़क मार्ग तक पंहुचने के लिए 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पडती है।
बीते कई वर्षो से सड़क की मांग पूरी न होने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पोखरी में विधायक निवास पर बद्रीनाथ विधायक व पूर्व काबिना मंत्री राजेन्द्र भण्डारी को ज्ञापन दिया । ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई सालों से विरसरण सेरा गांव के लिए सड़क मार्ग की मांग की जा रही है। लेकिन जन प्रतिनिधियों के द्वारा अभी तक सिर्फ आश्वसन दिये गये है। ग्रामीणों ने गौचर तोली गैलूंग गांव से विसरण सेरा व मज्याड़ी चौण्डी मोटर मार्ग को जल्द से जल्द बनाये जाने की मॉग की है। जिस पर वन विभाग के साथ मीटिंग का आवाशन दिया गया है।
इस सड़क मार्ग के संबध में पूर्व ग्राम प्रधान विरसण सेरा सतेन्द्र नेगी का कहना है कि 21 वी सदी में भी विरसण सेरा गांव मोटर मार्ग से वंचित हैं।
वही बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी का कहना है कि सड़क मार्ग के मामले गंभीर रूप से छाये हुऐ है। सड़क मार्ग अति आवश्यक है जिसके लिए प्रयास जारी है।
बहरहाल विरसणसेरा के लिए गौचर तोली गैलूक मोटर मार्ग की स्वीकृत शासन की सहमति के बाद प्रस्तावित हो पायेगी। लेकिन जन प्रतिनिधियों के विशेष प्रयास के बिना यह सड़क मार्ग बनाना संभव नहीं है।
इस दौरान विरसण सेरा के ग्राम प्रधान जयचंद पंवार,पूर्व प्रधान सतेन्द्र नेगी, महिला मंगलदल की महिलायंे,मज्याड़ी गांव के ग्रामीण समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज पोखरी, चमोली

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!