नीती घाटी में स्कूली बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया ग्रामीणों ने आजादी का जश्न
मोलीःनीती माणा घाटी मे 77 वॉ स्वतंत्रता दिवसी धूम धाम से मनाया गया।नीती और माणा दोनों जगहों पर भोटिया जनजाति और सेना के जवानो ने मिलकर सुबह ध्वजारोहण किया और फिर दिनभर मे झांकिया,खेल कूद प्रतियोगित, सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे लोक गीत,लोक नृत्य व पौणा डांस करके भारत आजाद होने का जश्न मनाया।
आपको बता दे बता दे कि इन दोनों घाटियो मे स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई दिनों से जोर शोर पर तैयारी चल रही थी।लोग बहुत खुशी जाहिर कर रहे थे क्योंकि इन स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस एक पर्व के रूप में नही मनाया जाता बल्कि यहाँ पर त्यौहार के रूप में मनाया जाता है यहां के जो लोग बाहर सरकारी नौकरी पेशा या बाहर बसे हैं वो इस शुभ अवसर पर गॉव मे पहुँच कर इस जश्न में शामिल होते हैं।मगर इस बार कई लोग अत्यधिक बारिश के कारण जगह जगह रास्ता बंद होने के कारण चमोली व जोशीमठ के बीच फंसे रहे।फिर भी दोनों घाटियो मे आजादी की जश्न मनाए जाने पर कोई कमी नही रही।
पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज
नीती माणा घाटी/ जोशीमठ।