उत्तरकाशीः मोरी ब्लॉक के सरस्वती विद्या मंदिर व सटुडी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न





आजादी के अमृत उत्सव के मौके पर उत्तरकाशी जनपद के मोरी व्लाक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में नन्हें मुन्ने कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुती देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा नेता सतपाल सिंह राणा ने सिरकत की। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सतपाल राणा सभी स्कूली बच्चों अभिभावकों,प्रधानाचार्य व कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनायें दी।
इस दौरान प्रधानचार्य अंकित सिंह,रणदेव सिंह पकोज,अरूण,सधीर,अजंन्ता देवी,सतपाल राणा,जगमोहन आदि लोग मौजूद रहे।
वही विकासखण्ड मोरी के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत सटुडी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने एक से बढकर एक प्रस्तुतीयां दे कर सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रधानध्यापक गणेशदत्त अवरती,सहायक अध्यापक सरदार सिंह रावत,आंगनवाडी कार्यकर्ती हन्दा देवी कार्यक्रम के मुख्य अथिति युवा नेता सतपाल सिंह राणा, ग्राम पंचायत सटुडी के ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

