शिक्षिका शशि कण्डवाल के स्थानांतरण पर भावुक हुऐ ग्रामीण


कर्णप्रयागः बीते 9 वर्षो से राजकीय प्राथमिक विद्यालय लंगासू में तैनात अध्यापिका शशि कण्डवाल का स्थानांतरण आर्दश विद्यालय गौचर होने पर महिला मंगलदल ग्राम पंचायत लंगासू व उत्तरौ की महिलाओं और बच्चों ने भावभीनी विदाई दी। अध्यापिका शशि कण्डवाल द्वारा 2017 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लंगासू विद्याल की दिशा व दशा को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी । उनके नेक कार्यो व मुधर व्यवहार के कारण यहां के स्कूली बच्चे,महिलायें, विदाई पर अतियंत भावुक हो गये। विदाई का माहौल इतना भावुक हो गया कि अध्यापिका शशि कण्वाल की ऑखों से ऑंसू एक पल के लिए भी नहीं रूकें। इस अवसर पर उन्होंने सहयोग व प्यार देने के लिए समस्त ग्राम पंचायतों की महिलाओं व गणमान्यों का धन्यावाद व आभार व्यक्त किया। वही ग्रामीणों का कहना है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय लंगासू की हालत में सुधार अध्यापिका शशि कण्डवाल के अथक प्रयासों से हुआ है जिससे यहां के स्कूली बच्चों की पढाई लिखाई में गुणवक्ता आई है।
इस अवसर पर शिक्षक थपलियाल जी,महिला मंगल दल अध्यक्ष लंगासू आशा गोस्वामी,जिला सरपंच अध्यक्ष कैलाश खंडूरी, एसएमसी अध्यक्ष अंजू, सदस्य पूजा,प्रीति, भोजन माता सुमन देवी आदि लोग मौजूद रहे।