सुशासन दिवस पर जिलासू में चौपाल आयोजित कर विभिन्न लोक समस्याओं का मौके पर निराकरण किया ।
विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत जिलासू में उत्तराखंड सरकार में अपर सचिव नवनीत पाण्डेय ने पहुॅचकर जनता की समस्याएं सुनी। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। ग्राम चौपाल में ग्रामीणो ने प्राधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क से होने वाले नुकसान सहित बिजली, पानी, स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्या अपर सचिव के सामने रखी। जनता की समस्याओं पर अपर सचिव ने अधिकारियों को जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों द्वारा रखी अधिकांश समस्याओं का निदान किया गया। अपर सचिव ने कहा कि शासन स्तर के जो मामले है, उनके निराकरण के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगेे। कार्यक्रम के अंत मे उन्होंने आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा लगाए गए हाट बाजार का भी निरीक्षण किया। इस दौरान संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम चौपाल लगाकर लोक शिकायतों एवं समस्याएं सुनी गई।
इस अवसर पर अपर सचिव नवनीत पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल सहित तमाम लोग मौजूद थे