वन देवी की जन जागरण डोली यात्रा पहुंची देवराड़ा थराली ।
Van Devi’s Jan Jagran Doli Yatra reached Devrada Tharali.
नवीन चन्दोला-थराली /चमोली।
वन विभाग द्वारा जंगलों को आग से बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वन देवी जन जागरण डोली यात्रा थराली के नंदा धाम सिद्धपीठ देवराड़ा मंदिर पहुंची, जहाँ सरपंचों, ग्रामीणों और स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का फूल- मालाओं व गाजे -बाजों से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर मां नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा के प्रांगण में महिला मंगल दलों व प्रयास संस्था पौड़ी के कलाकार सन्दीप छिलवट ,हरपती रयाल की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम लोगों को जागरूक किया गया तथा स्थानीय लोगों से वनों को आग से बचाने का आह्वान किया गया।
अलकनंदा भूमि संरक्षण एवं वन प्रभाग के सौजन्य से आयोजित वनाग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी से यात्रा शुरू हुई,मां नंदा सिद्ध पीठ देवराड़ा मन्दिर प्रांगण मे सिद्धपीठ देवराड़ा के अध्यक्ष भुवन हटवाल, ठाकुर शौर्य प्रताप रावत व क्षेत्रीय महिलाओं और सरपंचों द्वारा सिद्धपीठ मां नंदा देवी प्रांगण में वन देवी डोली भव्य स्वागत किया, इस मौके पर डीएफओ अलकनंदा प्रियंका सुंदली द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, वहीं सांस्कृतिक विभाग की टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक के माध्यम से वनों को आग से बचाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने वनाग्नि रोकने और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए संकल्प पत्र भरा, उन्होंने जंगलों में आग न लगाने, आग लगने पर तुरंत सूचना देने और वन संरक्षण के अन्य प्रयासों में सहयोग देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वन संरक्षण हेतु महिला मंगल दल बूंगा, महिला मंगल दल मालबज्वाड़़,मेल्ठा, देवलकोट, चौण्डा, देवराड़ा, बेनोली, लोल्टी, तुंगेश्वर, भेंटा को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर , वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार निराला, सुरेंद्र बिष्ट,मनोज देवराडी , सरपंच संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ,लक्ष्मण सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, पूजा रावत, महावीर चिनवान,नरेंद्र राणा तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
मंच का संचालन खिमानंद खडूंरी ने किया, वन डोली की डोली का अगला पड़ाव देवाल होगा, कल वीरवार को वन देवी की डोली यात्रा देवाल पहुंचेगी।