July 21, 2025

उत्तराखंड कल्याण क्षत्रीय समिति स्थापना दिवस 20 नवंम्बर को देहरादून में आयोजित करेगी युवक यवती सम्मेलन

Jjjउत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति ( पंजीकृत) देहरादून, स्थापना दिवस समारोह , प्रतिभा सम्मान एवं क्षत्रिय समाज का विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन व स्वास्थ्य जांच

उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति (पंजीकृत) देहरादून, जो सामाजिक सरोकारों से संबंधित एक अग्रणी संस्था है, तथा पिछले 22 वर्षों से बरसो से सामाजिक हितों के लिए कार्यरत है।समिति के स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विवाह योग्य , युवक-युवती (निशुल्क )परिचय सम्मेलन का आयोजन, स्वास्थ्य जांच आदि कार्यक्रम दिनांक 20 November 22 (रविवार) को रावत फार्म बद्रीपुर देहरादून मैं करने जा रही है।सर्वसाधारण को अवगत करते हुए हर्ष हो रहा है कि उक्त समारोह में निःशुल्क क्षत्रिय युवक- युवती परिचय सम्मेलन भी निश्चित किया गया है।  समिति विवाह योग्य युवक-युवतियों के मध्य मात्र सेतु के रूप में कार्य करेगी। सभी सदस्यों एवं परिचितों से से अनुरोध है कि उक्त सम्मेलन की जानकारी , क्षत्रिय समाज के सभी परिचितों ,रिश्तेदारों, भाई ,बहनों, व क्षत्रिय दोस्तों में अधिक से अधिक शेयर करने का कष्ट करें ,ताकि अधिक से अधिक सदस्यों व ⁰ व जरूरतमंदों तक सूचना पहुंच जाय युवक-युवतियों का पंजीकरण जरूरी है ।

इच्छुक युवक-युवती या उनके माता पिता, या संरक्षक, अपने अपने वार्ड या आश्रित/ आश्रितोंके बायोडाटा निर्धारित फार्म में समिति के अधिकृत पदाधिकारियों को मौके पर भी प्रस्तुत कर सकते हैं। पूर्व में प्रेषित सभी बायोडाटा निरस्त समझे जाएंगे। सभी को नए सिरे सेBiodata निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करना जरूरी है। परिचय सम्मेलन निःशुल्क एवं सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। बायोडाटा में सम्पर्क नम्बर दिया जाना जरूरी है। निम्न पते पर कोरियर, डाक, संदेशवाहक के माध्यम से उक्त तिथि से पूर्व भी भेजे जा सकते है . सभी अभिभावकों या इच्छुक युवक-युवतियों को निर्धारित फार्म भरना जरूरी है । फार्म समिति के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। सभी आवेदकों को अपने साथ अपनी पहचान के लिए, वोटर आईडी या आधार कार्ड आदि, दस्तावेज साथ लाना आवश्यक है । आवेदन या बायोडाटा के स्वीकार करने या न करने के मामले में समिति का निर्णय अंतिम होगा ।

किसी भी प्रकार के पत्राचार के लिए समिति बाध्य नहीं हैं ।युवक-युवती अपनी इच्छा अनुसार परिचय प्राप्त करने के लिए व निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है तथा समिति का इसमें किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं रहेगा।
डाक व कोरियर द्वारा भी फार्म एवं बायोडाटा निम्न पते परभेजे जा सकते हैं:- समिति का पता निम्न प्रकार से है:- address:- द्वारा –आशियाना बेकरी 309 शास्त्री नगर (Haridwar Road) Dehradun 248014 कार्यक्रम स्थल पर
पानी पर भोजन की व्यवस्था है, धीरज सिंह नेगी अध्यक्ष , व किशन सिंह भंडारी महासचिव, एवं समस्त कार्यकारिणी, उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति (पंजीकृत) देहरादून।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!