उत्तराखंड की बेटी दिव्या नेगी बनेगी देश के पहले लीडरशिप कॉन्क्लेव का हिस्सा



उत्तराखंड की बेटी दिव्या नेगी देश के पहले लीडरशिप कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए तैयार हैं। यह कॉन्क्लेव SOUL (School of Ultimate Leadership) के द्वारा 21 और 22 फरवरी को भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि भूटान के प्रधानमंत्री होंगे।



इस कॉन्क्लेव में देश के 20 दिग्गज हस्तियां शामिल होंगे और नेतृत्व की क्षमताओं के विषय में अपने मत रखेंगे, जिनमें किरण बेदी, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, अश्वानी वैष्णव, अजय पीरामल, रविकांत जी जैसे दिग्गज शामिल हैं।
दिव्या नेगी इस कॉन्क्लेव में एक सेशन को मॉडरेट करने का भी मौका मिलेगा।
