उत्तराखंड में कब तक रहेगी आसमानी आफत जारी, सुनिए मौसम विभाग की जुबानी



उत्तराखंड में पिछले करीब 12 दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। ऐसे में फिर से मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड में भारी तो कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग की मानें तो 2 और 3 अगस्त को जहां कुमाऊं में भारी बारिश होगी वहीं 4 और 5 अगस्त को गढ़वाल के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की संभावनाएं बन रही है। यानी की अभी भी लोगों को आफत की बारिश से राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी।