उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने अपना चुनाव चिन्ह किया घोषित



टिहरी। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ भाजपा और कांग्रेस अब चुनावी मूड में नजर आ रही है तो स्थानीय पार्टी भी पूरी जोर आजमाइश में लगी हुई हैं आज उत्तराखंड जनता पार्टी ने अपना चुनाव चिन्ह सिलेंडर घोषित किया।

उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने चुनाव चिन्ह का विमोचन किया और अपनी पार्टी के द्वारा लगभग 8 या 9 प्रत्याशियों को उतारने की बात कही। उन्होंने कहा उत्तराखंड में विकास के नाम पर तो नेता वोट ले जाते हैं लेकिन पहाड़ों में अगर काम करने की बात आए तो विकास कहीं नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आई तो मूल निवास मुख्य मुद्दा रहेगा।

