December 22, 2024

उत्तराखंड बेसबॉल संगठन द्वारा पुरुष एवं महिला के बेसबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए खेल किट दिया गया ।

 

Uttarakhand Baseball Organization gave sports kits to men and women baseball players to play in the national competition.

स्थानीय पवेलियन ग्राउंड में उत्तराखंड बेसबॉल संघ के पदाधिकारीयों द्वारा राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता जो की 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक पंजाब के संगरूर जिले में होने जा रही है इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग की टीम प्रतिभा कर रही हैं और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए संघ द्वारा खिलाड़ियों को किट प्रदान की गई पुरुष वर्ग में सुखविंदर सिंह रंधावा ( कैप्टन )अभिषेक कंडारी, शुभम, गुरप्रीत सिंह, भानु प्रकाश शर्मा, और नंदकिशोर, सौरव पांडे, राहुल वर्मा, रविंदर, अमन, तुषार, चंदन, मनीष राणा, आलोक, वीरेंद्र, मनीष रावत, जतिन रावत एवं मानव को खेल किट दिया गया, इसके साथ ही टीम के कोच रविंद्र पाल सिंह मेहता एवं मैनेजर प्रीतम सिंह तोमर को भी खेल किट दिया गया ।
महिला वर्ग की टीम में ममता नेगी (कैप्टन) पूर्णिमा, शुभी, रितिका, अंजलि नेगी, आरती, आरुषि, संध्या, विदुषी, कनक, मानसी, सरिता, सिमरन, सपना, प्रियंका, श्वेता, वैशाली एवं वंशिका का खेल किट दिया गया इसके साथ महिला टीम के कोच को एवं मैनेजर को भी किट दिया गया ।
उत्तराखंड बेसबॉल संघ के तरफ अध्यक्ष श्री विमल हरनाल सचिव डीप सिंह, गुरचरण सिंह, नवीन नागलिया, सतीश आनंद, अशेक गुप्ता एवं संजीव डोभाल मौजूद थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!