देहरादून में 28 से यूनाईटेड दिव्यांग कप का आयोजन


देहरादून:यूनाईटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएसन द्वारा 28 अक्टूबर से दून स्ट्राइगर ग्राउंड श्री गुरू रामराय पब्लिक स्कूल खुड़बुडा देहरादून में यूनाईटेड दिव्यांग कप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व उपाध्यक्ष बीसीसीआई सचिव क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड महिम बर्मा शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सेट स्पोर्टस टीबी पर किया जायेगा।


एसोशिएसन के सचिव उपेन्द्र पंवार ने बताया की 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले यूनाईटेड दिव्यांग कप में उत्तराखंड व महाराष्ट्र के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी दी जायेगी। उन्होंने दिव्यांग खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए क्रिकेट प्रेमियों से खेल मैदान में पहुचने की अपील की है।

