केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बीजेपी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
देहरादून। केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल उत्तराखण्ड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने आज दौरे के दूसरे दिन बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता की। और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर लगातार हम केंद्रीय मंत्री देशभर में प्रवास कर रहे हैं। जलजीवन मिशन के क्षेत्र में 47 % घरों तक पानी के पाईप लाइन बिछाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2022 तक पूरे प्रदेशभर में पानी के पाईप लाइन बिछाने का लक्ष्य रखा हैं। हालांकि कोरोना का विलंभ जरूर हैं लेकिन जलजीवन मिशन का लक्ष्य निर्धारित समय पर पूरा किया जाएगा। इस दौरान उत्तराखण्ड के पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल भी साथ में मौजूद रहे।