July 1, 2025

कमांडेंट जनरल होमगार्ड के निर्देशन में 100 पिस्टल पुलिस लाइन में हुई जमा

कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना कुशल निर्देशन में उत्तराखंड राज्य में होमगार्ड हेतु प्रथम बार क्रय की गई 100 एमएम पिस्टल, जो वर्तमान में पुलिस लाइन देहरादून में संरक्षित की गई है, के क्रम में केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानों देहरादून में प्रथम बार आयोजित पिस्टल फायरिंग अभ्यास एवं सिखलाई से पूर्व 15 जुलाई 2023 की पूर्वाहन 11:00 बजे होमगार्ड्स विभाग को प्राप्त हुई।
पिस्टल हेतु केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानों में विधिवत शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पूजन कार्यक्रम में सभी जवानो तथा अधिकारी कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पूजन के बाद स्वयंसेवकों के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया।
होमगार्ड कों पिस्टल की सिखलाई, उसके साथ बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में अवगत कराया एवं उनके उत्साह वर्धन हेतु प्रश्नोत्तर सेशन भी रखा गया।
साथ ही यह अवगत करना हैं कि , होमगार्ड्स को राज्य में प्रथम बार पिस्टल सिखलाई एवं फायरिंग अभ्यास आयोजित किया गया है, जिसमे देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर के 50 होमगार्ड्स को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक जवान से 25 राउंड्स फायरिंग अभ्यास देहरादून पुलिस लाइन में कराया जायेगा।
इस प्रकार शस्त्र अभ्यास से होमगार्ड्स कि कार्यकुशलता एवं मनोबल में वृद्धि होगी।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम में कमानडेंट केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान होमगार्डस  राजीव बालोनी एवं डिप्टी कॉमनडेंट जनरल होमगार्ड्स  अमिताभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मीडिया बन्धुओं का सानिध्य भी प्राप्त हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!