उडामाण्डा रौता मोटरमार्ग कई स्थानों पर अवरूध,ग्रामीण परेशान
उडामाण्डा रौता मौटर मार्ग बीती रात भारी बारिस के कारण सड़क पर मलवा आने से कई स्थानों पर अवरूध हो गया है। सिनाउ व उडामाण्डा के पास भारी बोल्डर व मलवा आने से सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरूध है। उडामाण्डा धार से सिमखोली बैण्ड तक पीडब्लुडी व सिमखोली गांव से रौता तक पीएमजीएसवाई की सड़क सिमखोली गांव के पास पाली गधेरें में भारी बोल्डर व मलवा आने से बंद है।
वही उप जिला अधिकारी संतोष कुमार पाण्डे ने बताया कि इस मोटर मार्ग को खोलने के संबध में जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना से मीटिंग हुई है। जिससे जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि उडामाण्डा व सिनाउ के बीच में एक स्थान पर भारी बोल्डर व लगातार हो रहे भू स्खलन के कारण जेसीबी मशीन ऑपरेटर को काम करने के दौरान खतरा हो रहा है जिसके कारण कार्य करने में परेसानी हो रही है।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण लाईफ लाइन कहे जाने वाले अधिकतर सड़क मार्ग बंद है जिससे ग्रामीणों को मूल भूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।