भाजपा जिला कार्यालय ग्वीलों में तैयारी बैठक का किया गया आयोजन।





जिला कार्यालय ग्वीलों में नगर मंडल गोपेश्वर,दशोली, पीपलकोटी मण्डल की बूथ कार्यसमिति की तैयारी बैठक बद्रीनाथ विधानसभा संयोजक गजेन्द्र सिंह रावत के सानिध्य में आहुत की गयी। बैठक में तीनों मण्डलों के बूथ अध्यक्ष,शक्तिकेन्द्र संयोजक, प्रभारी,विस्तारक और मंडल कार्यकारिणी,जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
गौरतलब है कि, आगामी चुनाओं को लेकर भाजपा ने प्रदेशभर में बूथ स्तर पर तैयारियां करनी शुरू कर दी है। बूथ स्तर से ही प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों मे सक्रिय हो गये है।

