वाहन चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे
देहरादून। पटेल नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कई राज्यों में ट्रक डंपर की चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि 4 नवंबर को देर रात बड़े नगर थाना क्षेत्र मैं बिग बाजार मॉल के सामने खाली प्लॉट पर अज्ञात के द्वारा 12 टायर का डंपर चोरी किया गया। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिल्ली के जनता फ्लैट के पास जसोला शहीन बाग ओखला से दोनों अभियुक्त महबूब अली और तेजेन्द्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी किया गया डंपर और घटना में प्रयुक्त वाहन मारुति कार और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
वहीं एसएसपी देहरादून द्वारा दोनों अभियुक्तों पर उनके अपराधिक इतिहास को देखते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।
