विकासखंड पोखरी में बारिश से दो गौशाला क्षतिग्रस्त कई गौशालाएं और मकान खतरे में आवासीय मकान।
चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के गुडम नैल मोटर पर लोक निर्माण विभाग की दीवार क्षतिग्रस्त होने से सोमवार को गुडम निवासी तारा देवी की गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। गनीमत ये रही कि मवेशियों को पहले ही दूसरे की गौशालाओं में व्यवस्था कर दी गयी बड़ी घटना को होने से बच गयी तारादेवी का कहना है बडी मुश्किलों का सामना कर गौशाला बनाई ओ भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। यह सब लोग निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है कई बार लोक निर्माण विभाग को इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया की इस दीवार में पका निर्माण किया जाय लेकिन विभाग ने अनसुना किया जिसके कारण गोशाला क्षतिग्रस्त हुई है।
ग्राम प्रधान सजनसिंह ने कहा गुड़म नैल मोटर पर जो गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है यह सब लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण गौशाला बीच से क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से तारा देवी को क्षतिग्रस्त गौशाला का मुआवजा देने की मांग की है।
पोखरी रौता मोटर मार्ग पदेरा के समीप चट्टान टुटने से अवरुद्ध तमुण्डी नलडूंगा के ग्रामीणों के लिए बना खतरा
पोखरी रौता मोटर मार्ग पदेरा के समीप चट्टान टुटने से अवरुद्ध हो गया है। जिसके कारण तमुण्डी नलडूंगा के ग्रामीणों की गौशालाओं तक पत्थर जाने से 7गोशालाओं के लिए खतरा बन गया है।
ग्राम प्रधान अनूप सिंह नेगी ने कहा पोखरी रौता मोटर मार्ग पदेरा के समीप चट्टान टुटने से अवरुद्ध है। जिसके कारण प्राथमिक विद्यालय सहित तमुण्डी नलडूंगा के ग्रामीणों की गौशालाओं तक पत्थर पहुंचने से खतरा बन गया है जिसके कारण ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है उन्होंने पीएमजीएसवाई से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।
बारिश के कारण ही रौता ग्राम में महावीर सिंह की गौशाला क्षतिग्रस्त और एक आवासीय मकान में भू धंसाव की स्थिति बन गई है ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा और जिला पंचायत सदस्य अनूपचंद्र रौतियाल ने कहा रौता के सिराऊ तोक में गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई है जिसमें एक मवेशी भी घायल हो गया है रौता के चमेडा तोक में माया सिंह के मकान के समीप भू धंसाव की स्थिति बन गई है राजस्व उपनिक्षक को सूचना दी गई है।