अटल आर्दश राजकीय इंटर कॉलेज रडुवा चांदनीखाल में हरेला पर्व पर किया गया वृक्षारोपण
पोखरीःपीएमजी अटल आर्दश राजकीय इंटर कॉलेज रडूवा चांदनीखाल में प्रधानाचार्य मनमोहन परमार के नेतृत्व में एक पेड़ मॉ के नाम हरेला पर्व मनाया गया। इस दौरान नागनाथ रेंज के दरोगा सहित वन विभाग के कर्मचारियों की टीम मौजूद रही जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण विद्याल परिसर में छात्र छात्राओं व शिक्षको के द्वारा किया गया।
हरेला पर्व का शुभारंभ मंत्रोचारण के द्वारा किया गया। वही एन एस एस के छात्र छात्राओ के द्वारा विद्यालय परिसर में जन जागरूक्ता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनमोहन परमार ने छात्र छात्राओ को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने व पेड़ लगाने व बचाने की सीख दी।
कार्यक्रम के दौरान दुर्गा प्रसाद कुमेड़ी,सत्य प्रकाश किमोठी,फूलचंद गौतम,संदीप कुमार,राकेश,दीपक सिंह,योगेन्द्र राणा,कमलेश कुमार,नीमा शाह,योगिता बर्त्वाल सहित समस्त कर्मचारी गण व वन विभाग की टीम मौजूद रही।