जिलासू चण्डिका बन्याथ का ट्रेनिंग कार्यक्रम तय,भक्तो में उत्साह का माहौल।




जिलासू कर्णप्रयाग:मां चंडिका दिवारा यात्रा तैयारियों को लेकर अध्यक्ष दिलबर सिंह चौहान की अध्यक्षता में बनातोली सिवाई में 12वीं बैठक हुई सम्पन्न हुई
बैठक में दिवारा यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। , बैठक में मां चंडिका के बह्यगुरु पण्डित हरि बल्लभ सती , बाह्य कोटि के पण्डित जन, पुजारी समाज, 27 बांनी गांवों सदस्यों व भक्तों द्वारा मां चण्डिका दिवारा यात्रा सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए,
जिसमें तय किया गया कि 17 अगस्त 2025 से एरवालों की पठन पाठन (ट्रेनिंग) शुरू हो जाएगी।
बैठक में मां चंडिका दिवारा यात्रा समिति जिलासू के पदाधिकारी, सदस्य, 27 बांनी गांवों के भक्त जन उपस्थित रहे।