ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर पार्किंग करने वाले वाहन चालको पर कसा सिकंजा,कई वाहन सीज।



राजधानी देहरादून में यातायात के बढ़ते दबाव के बाद ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर वाहन पार्क कर स्कूल में बच्चों को लेने जाने वाले अभिभावकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन 15 वाहनों पर क्लैंप लगाए गए। साथ ही, चेतावनी दी गई कि यदि सड़क पर दोबारा वाहन खड़े किए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि शहर में अधिकांश अभिभावक कार से बच्चों को स्कूल छोड़ने और स्कूल से घर ले जाते हैं। दो मिनट का बहाना बनाकर वाहनों को नो-पार्किंग या सड़क पर खड़े करते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है। अभिभावकों से पहले भी वाहन पार्किंग में खड़े करने का अनुरोध किया गया। कई जगह स्कूलों के पास पार्किंग भी है, मगर अभिभावक अपना समय बचाने के लिए पार्किंग में वाहन खड़े करने से बचते हैं। पुलिस ने 35 स्कूलों का यातायात प्लान भी बनाया, पर इसका पालन नहीं हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया। स्कूलों के बाहर यातायात को प्रभावित करने वाले 15 वाहनों पर क्लैंप लगाए गए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें। एक बच्चे को लेने के लिए कार से न निकलें।



