उत्तराखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, 7 जगहों पर रोपवे लगाने की चल रही तैयारी



उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में सात जगहों पर रोपवे लगाने को लेकर विचार किया जा रहा है। जिससे कि पर्यटकों को आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। हालांकि इसके लिए अभी केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रोपवे लगाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेज दिया है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्तराखंड में रोपवे बनाने का कार्य करेंगे। उसके लिए यमुनोत्री, केदारनाथ हेमकुंड साहिब नीलकंठ सहित कई जगह पर रोपवे सिस्टम लगाने की तैयारी की जा रही है।

